सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर गोष्ठी का हुआ आयोजन
दिनांक 31 जनवरी 2025 को रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई एवं यातायात पुलिस, बिजनौर के संयुक्त तत्वावधान में "सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा "विषय के अंतर्गत सड़क सुरक्षा माह के अंतिम दिन एक दिवसीय विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या प्रो० पारुल त्यागी, सब इंस्पेक्टर श्री रवि नैन, हेड कांस्टेबल श्री सचिन, कांसटेबल श्री कुलदीप, कांस्टेबल श्री राहुल मान, कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही एवं श्रीमती स्वाति चौधरी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत पौधा प्रदान कर किया गया। इसके पश्चात मुख्य वक्ता श्री रवि नैन ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क पर चलते हुए बहुत सावधानी का प्रयोग करना चाहिए। मुख्य सड़क, चौराहों, तिराहों और मोड़ पर मुड़ते समय धीरे चलना चाहिए। सड़क पर चलते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कार चलाते समय आपको सावधानी बरतने की आवश्यकता है। यह भी ध्यान रखने की आवश्यकता है कि आप सही दिशा में गाड़ी चला रहे हैं या नहीं। इसके अतिरिक्त आपको सड़क पर अपने वाहन को उल्टी दिशा में पार्क करने से बचना चाहिए। इसके बाद उन्होंने महाविद्यालय के मैदान में छात्राओं को दुपहिया वाहन के माध्यम से डेमो देकर सड़क पर चलने के नियम बताए।
इसके बाद प्राचार्या प्रो० पारुल त्यागी ने स्वयं सेविकाओं को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम स्वयं सेविकाओं को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने के लिए होते हैं। इनकी सार्थकता तभी है जब हम वास्तव में इन नियमों को जीवन में उतारने की आवश्यकता है। अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में आई० क्यूं० ए० सी० की समन्वयक प्रो० मंजू, गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ० शिखा मालवीय, श्रीमती पूजा कुमार, कु० ऋतु सैनी, और श्रीमती इंदु का सहयोग रहा। कार्यक्रम में अन्य विभागों की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं