हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस 2025
The Academics News.
भारत के 76वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 26/01/25 को प्राचार्य प्रो. (डॉ) प्रवीण कुमार अग्रवाल के निर्देशन में किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस बड़े ही
हर्षोल्लास से मनाया गया।
हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय सांसद प्रतिनिध जनार्दन शर्मा , अपर जिला अधिकारी (न्यायिक) सुरेन्द्र कुमार , अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे)
राजेश कुमार एवं मथुरा के कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
समारोह में एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट कपिल कौशिक एवं कैडेटों द्वारा परेड में कदम से कदम मिलाते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई और देश भक्ति के नारे लगाए। अंडर ऑफिसर रंजीत पाठक एवं अंडर ऑफिसर कृष्णकांत चौधरी द्वारा सम्पूर्ण कंटीजेंट की कमान संभाली ।
परेड मार्च में अंडर ऑफिसर तनीषा पांडेय के नेतृत्व में लड़कियों का एक दस्ता राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए गुजरा। साथ ही साथ अंडर ऑफिसर प्रियांश शर्मा के नेतृत्व में छात्रों के परेड दस्ते ने भी बड़े ही जोश के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इसके पश्चात रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।
कार्यक्रम को व्यवस्थित बनाने में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा. अशोक कौशिक एवं डा .नवीन अग्रवाल ने योगदान दिया ।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. कामना पंड्या ने किया और महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.शशि किरण, डा. यदुराज सिंह, डा. डी.के. सिंह, डा.राजेश अग्रवाल वी. के. खंडेलवाल, डॉ डी के सिंह, आदि भी उपस्थित रहे।
एनसीसी के सार्जेंट निकिता, सार्जेंट दीप्ति शर्मा , सार्जेंट सुधीर, सार्जेंट शिवम चौधरी , कैडेट भूपेंद्र , कैडेट रुद्र शर्मा, कैडेट लवनेश, इत्यादि लगभग 100 कैडेटों ने सहभागिता की साथ ही एनएसएस और रोवर रेंजर के छात्र भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं