ब्रेकिंग न्यूज़

स्वयंसेवकों को दी कौशल विकास की जानकारी

The Academics News, बिजनौर. 

दिनांक 20 जनवरी 2025 को रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम तथा द्वितीय इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) पारुल त्यागी तथा अतिथि के रूप में फेस टू फेस ब्यूटी पार्लर व ट्रेनिंग सेंटर, बिजनौर से कु० अपेक्षा तथा हिफ्जा को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा अतिथियों के रूप में आमंत्रित ब्यूटीशियंस का स्वागत प्रथम तथा द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही तथा श्रीमती स्वाति चौधरी के द्वारा किया गया। तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन उत्तर प्रदेश शासन एवं भारत सरकार द्वारा निर्धारित विषय वस्तु कौशल विकास हेतु युवा को ध्यान में रखते हुए "कौशल विकास के माध्यम से महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण" विषय पर किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में स्वयंसेविकाओं को अतिथि के रूप में आमंत्रित ट्रेनर्स के द्वारा ब्यूटीशियन से संबंधित ट्रेनिंग दी गई जिसमें विभिन्न प्रकार के बालों के स्टाइल, मेकअप, थ्रेडिंग इत्यादि के बारे में बताया गया तथा करके भी दिखाया गया। 
सभी स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न प्रकार के बालों के स्टाइल, मेकअप कैसे किया जाता है इत्यादि से संबंधित ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण के बाद शिविर में उपस्थित स्वयं सेविकाओं ने अन्य स्वयंसेविकाओं के विभिन्न प्रकार के बालों के स्टाइल बनाए तथा एक दूसरे का मेकअप भी किया। स्वयं सेविकाओं जैसे मनतशा, शहरीन, आंचल, पायल, शीखा, इशा, शिबना, सानिया, स्नेहा, टीना, सलोनी, प्रिंशा, अलीना, सकीना, प्राची ने ब्यूटीशियन को भविष्य में स्वरोजगार के रूप में प्रारंभ करने की बात कही तथा ब्यूटीशियन का कोर्स करने के लिए आमंत्रित अतिथियों को अपने नाम लिखवाए। कार्यक्रम के दूसरे सत्र के प्रारंभ होने से पहले स्वयं सेविकाओं को जलपान कराया गया। शिविर के दूसरे सत्र में स्वयंसेविकाओं को अखबार, चार्ट पेपर तथा विभिन्न प्रकार के रंग-बिरंगे कागज के माध्यम से पेपर बैग, ज्वेलरी बॉक्स, टोकरी इत्यादि तैयार करने सिखाए गए। तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न प्रकार के पेपर बैग, ज्वेलरी बॉक्स, टोकरी तैयार किए। कार्यक्रम के अंत में 16 जनवरी को स्वच्छता ही सेवा विषय पर आधारित पोस्टर प्रतियोगिता, 18 जनवरी को कौशल विकास के अंतर्गत मेहंदी प्रतियोगिता तथा दिनांक 20 जनवरी को पेपर बैग, टोकरी, ज्वेलरी बॉक्स प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय आने वाली स्वयंसेविकाओं को मुख्य अतिथि के द्वारा मोमेंटो प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। 

साथ ही उन्होंने स्वयं सेविकाओं को विभिन्न प्रकार के कौशल जैसे सिलाई -कढ़ाई, ब्यूटीशियन, कंप्यूटर, फैशन डिजाइनिंग इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में से जिस क्षेत्र में भी उनकी रुचि है उसी क्षेत्र में अपना स्वयं का रोजगार प्रारंभ करने की बात कही तथा आर्थिक रूप से सशक्त होने के लिए प्रेरित किया। तृतीय एक दिवसीय शिविर का उद्देश्य स्वयंसेविकाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करना रहा। फेस टू फेस पार्लर से आमंत्रित अतिथियों ने स्वयं सेविकाओं को ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण लेने के लिए आमंत्रित किया ताकि भविष्य में वह ब्यूटीशियन को रोजगार के रूप में विकसित कर सकें। कार्यक्रम में प्रथम तथा द्वितीय इकाई की स्वयं सेविकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं