साइबर सुरक्षा जागरूकता आउटरीच कार्यक्रम की गणतंत्र दिवस पर हुई शुरुआत
आज 26 जनवरी 2025 को प्राचार्य जी ने झण्डारोहण और पुरस्कार वितरण के उपरान्त एन एस एस , ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के द्वारा साइबर सुरक्षा अभियान, आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । आदरणीय प्राचार्य की शुभकामना सन्देश के बाद एन एस एस के सभी कार्यक्रम अधिकारियों के साथ सभी स्वयंसेवक महाविद्यालय से बाहर कुम्भ क्षेत्र की ओर अग्रसर हुए ।
पुलिस चौकी सलोरी के चौकी प्रभारी श्री जयराम सरोज जी ने थाना के पास ही सभी स्वयंसेवकों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहने , समय पर पुलिस की मदद लेने और अन्य ज़रूरी जानकारियाँ प्रदान की । एन एस एस प्रभारी डॉ अरविन्द मिश्र ने उनके उद्बोधन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया ।
तदुपरांत सभी स्वयंसेवक संगम क्षेत्र के सेक्टर ९ की तरफ़ अग्रसर हुए ।कुम्भ क्षेत्र पहुँचकर टुकड़ियों में स्वयंसेवकों ने मेला क्षेत्र के लोगो को साइबर अपराध के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का सेवा कार्य किया ।
इस अभियान में प्रोफेसर शिव हर्ष , प्रोफेसर धीरेंद्र द्विवेदी आदि शिक्षकगण के साथ ही एन एस एस के सभी कार्यक्रम अधिकारियों डॉ गायत्री सिंह, डॉ रुचि गुप्ता , डॉ शैलेश कुमार यादव, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ रेफ़ॉक अहमद और डॉ आलोक मिश्र की सम्माजनक एवं प्रेरणादायी उपस्थिति रही ।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं