ब्रेकिंग न्यूज़

साइबर सुरक्षा जागरूकता आउटरीच कार्यक्रम की गणतंत्र दिवस पर हुई शुरुआत

The Academics News, प्रयागराज। 
आज 26 जनवरी 2025 को प्राचार्य जी ने झण्डारोहण और पुरस्कार वितरण के उपरान्त एन एस एस , ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के द्वारा साइबर सुरक्षा अभियान, आउटरीच कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । आदरणीय प्राचार्य की शुभकामना सन्देश के बाद एन एस एस के सभी कार्यक्रम अधिकारियों के साथ सभी स्वयंसेवक महाविद्यालय से बाहर कुम्भ क्षेत्र की ओर अग्रसर हुए । 
पुलिस चौकी सलोरी के चौकी प्रभारी श्री जयराम सरोज जी ने थाना के पास ही सभी स्वयंसेवकों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक रहने , समय पर पुलिस की मदद लेने और अन्य ज़रूरी जानकारियाँ प्रदान की । एन एस एस प्रभारी डॉ अरविन्द मिश्र ने उनके उद्बोधन के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया ।
तदुपरांत सभी स्वयंसेवक संगम क्षेत्र के सेक्टर ९ की तरफ़ अग्रसर हुए ।कुम्भ क्षेत्र पहुँचकर टुकड़ियों में स्वयंसेवकों ने मेला क्षेत्र के लोगो को साइबर अपराध के प्रति सचेत एवं जागरूक करने का सेवा कार्य किया ।
इस अभियान में प्रोफेसर शिव हर्ष , प्रोफेसर धीरेंद्र द्विवेदी आदि शिक्षकगण के साथ ही एन एस एस के सभी कार्यक्रम अधिकारियों डॉ गायत्री सिंह, डॉ रुचि गुप्ता , डॉ शैलेश कुमार यादव, डॉ कृष्णा सिंह, डॉ रेफ़ॉक अहमद और डॉ आलोक मिश्र की सम्माजनक एवं प्रेरणादायी उपस्थिति रही ।

 आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं