ब्रेकिंग न्यूज़

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में विजेताओं को गणतंत्र दिवस पर किया सम्मानित

The Academics News. 
विजेता छात्र छात्रा मुख्य विकास अधिकारी के साथ

काकोरी ट्रेन एक्शन की स्वामी वर्षगांठ पर जनपद स्तरीय प्रतियोगिता 9 अगस्त 2024 को मुख्य विकास अधिकारी मथुरा मनीष मीणा के निर्देशन तथा जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा रविंद्र कुमार के मार्गदर्शन में राजकीय महाविद्यालय मांट, मथुरा में आयोजित हुई।
 परीक्षा को संपन्न करने वाली टीम में मुख्य दायित्व राजकीय महाविद्यालय मैथ के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दीनदयाल को सोपा गया था। प्रतियोगिता में माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के छात्राओं ने भाग लिया था। 
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को ₹10,000 की राशि, द्वितीय स्थान के लिए 7,500 हजार रुपए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को ₹5000 की राशि, प्रत्येक प्रतियोगिता में सांत्वना वाले विजेताओं को ₹1000 की राशि वितरित होनी थी। 
उच्च शिक्षा से निबंध प्रतियोगिता में काजल प्रथम, आरती द्वितीय, कमलेश तृतीय, श्रेया, विष्णु एवं शिखा सांत्वना स्थान पर रहीं‌। माध्यमिक से अनुष्का शर्मा प्रथम, परी गुप्ता द्वितीय, कल्पना तृतीया एवं सोनिया चौहान सांत्वना स्थान पर रहीं। उच्च शिक्षा से सामान्य ज्ञान (क्विज) प्रतियोगिता में प्रीति शर्मा प्रथम, मोहनी शर्मा द्वितीय, शिवानी शर्मा तृतीय, राधा, तनुष्ठा वशिष्ठ एवं रिया सांत्वना स्थान पर रहीं।
माध्यमिक शिक्षा से पल्लवी प्रथम, भूमि सिंह द्वितीय, अनुष्का सिंह तृतीय एवं संजना सांत्वना स्थान पर रहीं। चित्रकला पेंटिंग प्रतियोगिता में उच्च शिक्षा से कार्तिकेय प्रथम, रितेश सिंह द्वितीय, गुनगुन तृतीय, उत्सव एवं राधिका सांत्वना स्थान पर रहे। माध्यमिक से श्वेता प्रथम, असलम द्वितीय, आरती अनुरागी तृतीय, नंदकिशोर, पुष्पेंद्र एवं रोहित सांत्वना स्थान पर रहे।् भाषण प्रतियोगिता में उच्च शिक्षा से अग्रज पटेल प्रथम, चंचल कुमारी द्वितीय, शुभम बंसल तृतीय, पायल तिवारी, शिवांगी उपाध्याय एवं ध्रुव प्रकाश सांत्वना स्थान पर रहे। 
माध्यमिक से कारण प्रथम स्थान पर रहा। मुख्य विकास अधिकारी मथुरा मनीष मीना ने गणतंत्र दिवस 2025 पर आयोजित समारोह में विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरित किए तथा बताया कि अति शीघ्रही विजेताओं के खाते में पुरस्कार की राशि भेज दी जाएगी। अप जिला विद्यालय निरीक्षक यशपाल सिंह एवं मोहित का सहयोग रहा।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं