धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
The Academics News.
आज दिनांक 26/01/25 कु. मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर में 76 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम प्राचार्या प्रो (डॉ )अनीता रानी राठौर द्वारा झंडा फहराया गया तत्पश्चात वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो (डॉ)ममता सागर द्वारा शिक्षा निदेशक- उच्च शिक्षा ,प्रयागराज द्वारा संदेश वचन किया गया डॉ बबली अरुण, संगीत प्राध्यापिका के मार्गदर्शन में विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों के पश्चात प्राचार्य महोदया ने अपने उद्ब़ोधन में गणतंत्र दिवस के महत्व, अधिकार एवं कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अधिकार एवं कर्तव्य एक ही सिक्के के दो पहलू हैं यदि हम समाज एवं शैक्षणिक क्षेत्र को और अधिक उन्नति की दिशा में ले जाना चाहते हैं तब अधिकार एवं कर्तव्य दोनों का ही पूर्ण निष्ठा से पालन करना चाहिए तत्पश्चात प्राचार्या प्रोफेसर डॉ अनीता रानी राठौर के संरक्षण में एन सी सी कैडेट ने लेफ्टिनेंट डॉ मीनाक्षी लोहानी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवियों ने यूनिट प्रथम एवं द्वितीय के कार्यक्रम अधिकारी डॉ सीमा देवी एवं डॉ अपेक्षा तिवारी राष्ट्रीय सेवा योजना सलाहकार डॉ दीप्ती वाजपेई, डॉ नीलम शर्मा, डॉ विनीता, एवं वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ दिनेश चंद् शर्मा , डॉ ममता सागर , डा रश्मि, डॉ किशोर आदि ने पौधारोपण किया ।
माननीय प्रधानमंत्री जी के अभियान" एक पौधा मां के नाम" को पूर्ण करते हुए सफलता के साथ पौधारोपण कार्य संपन्न किया गया समस्त कार्य प्राचार्या महोदया के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में संपन्न हुआ जिसमें महाविद्यालय के समस्त सम्मानित प्राध्यापकों की उपस्थिति अत्यंत सराहनीय रही।
कु मायावती राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बादलपुर गौतम बुध नगर
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं