धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस
उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के क्षेत्रीय केन्द्र झांसी पर 76 वें गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में डाॅ० पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा क्षेत्रीय समन्वयक झाँसी ने प्रातः 10: बजे ध्वजारोहण किया।
26 जनवरी के दिन से ही हमारे देश में अपना संविधान लागू हुआ हमने अपने देश का कानून पाया इससे पहले अंग्रेजों ने हम पर अपना कानून चलाया। इसलिए यह गणतन्त्र और भी खास है हमारे लिए। हमें सरकार का सहयोग और देश की प्रगति का हिस्सा बनना चाहिए। मेरी देशवासियों से एवं उपस्थित सभी लोगों से आग्रह है कि हम अपने-अपने स्तर से स्वमन्थन से देश को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुदृढ बनाये।
विशिष्ट अतिथि डाॅ डी. एस गुप्ता ने सभी को गणतन्त्र दिवस की शुभकामनायें दी एवं देश के विकास की बात की उन्होंने कहा देश को गणतन्त्र हुए 76 वर्ष हो गये इसमें हमने बहुत विकास किया नयी टेक्नोलाॅजी नये प्रयोग देश में नये प्रतिमान गढ़ रहे है। आज गणतन्त्र दिवस के उपलक्ष्य में डाॅ केश गुप्ता, चैतन्य,विशाल पाण्डे, कार्यालय के कर्मचारी श्री शिव कुमार कुशवाहा श्री अतुल दूबे, छात्र- आकाश, रितेश, पुष्पा एवं अन्य छात्र उपस्थित रहे।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं