धूमधाम से मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
The Academics News.
तहसील मांट द्वारा 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2025 राजकीय महाविद्यालय मांट में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी अभिनव जे जैन, क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी आगरा प्रोफेसर (डॉ.) राजेश कुमार सिंह, तहसीलदार मांट पवन कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम में हुई विभिन्न प्रस्तुतियों की सराहना की। राजकीय महाविद्यालय मांट के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं द्वारा नैतिक मतदान एवं सजग मतदाता नुक्कड़ नाटक, मतदाता जागरूकता गीत, काव्य पाठ एवं मतदाता पंजीकरण की अभिवृद्धि के लिए अपनाए जाने वाले उपकरणों पर व्याख्यान आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भद्रवन के छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता नृत्य, मतदाता जंक्शन नाटक प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता प्रदर्शनी का भी आयोजन हुआ। वयो वृद्ध, विकलांगों को सम्मानित किया गया। बी एल ओ, सुपरवाइजर तथा छात्रछात्राओं को पुरस्कार वितरण किए गए।
![]() |
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम में प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्रा एवं अधिकारी गण |
क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी प्रो.(डॉ.) राजेश कुमार ने बताया कि मतदाता पंजीकरण को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता सबसे उत्तम साधन है जिसका क्रियान्वीकरण छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक, गीत, भाषण, रंगोली तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से किया जा सकता है। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रयास प्रत्येक स्तर पर किए जा रहे हैं। उप जिलाधिकारी अभिनव जैन ने कहा कि राजकीय महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता पंजीकरण बढ़ाने के प्रतीक स्टार के पहलू को छुआ गया है तथा देश के नागरिकों को प्रजातंत्र को मजबूत करने के कर्तव्यों पर भी प्रकाश डाला है जो वास्तव में सराहनीय है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना जिला नोडल डॉ. दीन दयाल ने किया।
इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं