स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
आजमगढ़ के अंबारी क्षेत्र में स्थित गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों द्वारा एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयंसेविकाओं द्वारा महाविद्यालय परिसर व शिक्षण कक्ष, की साफ सफाई की गई ।
इस दौरान तीनों इकाइयों की स्वयंसेविकाओं नेउत्साह पूर्वक महाविद्यालय के मुख्य द्वार ,हैंडपंप ,व परिसर में लगे पौधों के आसपास की सफाई की । सभी स्वयंसेविकाओं ने मन लगाकर आज के एकदिवसीय शिविर में सहभागिता की। इस अवसर पर तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी स्वयं सेविकाओं का उत्साह वर्धन कर रहे थे।
साथ ही साफ सफाई का जीवन में क्या महत्व है, इसको भी बताएं।इस अवसर पर सभी स्वयंसेविकाएं उपस्थित रही।अन्त मे लड्डू और समोसा का वितरण करते हुए ,एकदिवसीय शिविर के समापन की घोषणा की गई।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं