ब्रेकिंग न्यूज़

स्वयंसेवकों का पुलिस प्रशिक्षण जारी

The Academics News. 

किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा स्टूडेंट पुलिस एक्स्पोनेंशियल लर्निंग कार्यक्रम (SPEL) जनपद मथुरा के नोडल अधिकारी सीओ सिटी भूषण वर्मा तथा मुख्य प्रशिक्षक भरतपुर गेट पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप मिश्रा के निर्देशन में  चल रहा है।  
प्रशिक्षण के भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत मथुरा फायर ब्रिगेड स्टेशन पर छात्र-छात्राओं के साथ एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार कौशिक एवं नवीन अग्रवाल तथा प्रशिक्षक भरतपुर गेट चौकी इंचार्ज प्रदीप मिश्रा रहे। भ्रमण कार्यक्रम में सी एफ ओ (फायर ब्रिगेड स्टेशन अग्निशमन अधिकारी) एनपी सिंह एवं उनके स्टाफ के द्वारा स्वयंसेवक  को अग्निशमन  की बारीकियां से मशीन का डेमो करके प्रशिक्षित किया गया और विभिन्न प्रकार की अग्निशमन यंत्रों से अवगत कराया। अग्निशमन के उपाय और व्यवस्थाओं को भी विस्तृत रूप से दर्शाया गया।
 आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं