30 से अधिक विद्यार्थियों की शिक्षक के रूप में हुई नियुक्ति
एस एस खन्ना कन्या महाविद्यालय के डॉ मधुटंडन बी एड संकाय के 30 से अधिक विद्यार्थियों की शिक्षिका के पदों पर हुई नियुक्ति
4th सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम आते ही मिला प्लेसमेंट
प्रयागराज। उत्तर भारत के प्रमखु शक्षैणिक सस्ंथानों में अग्रणी एस एस खन्ना पी जी महाविद्यालय के डा मधु टंडन बी एड संकाय से 2025 के चतर्थु र्थसेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम अभी आया ही था कि छात्राध्यापिकाओं को प्रयागराज, लखनऊ , दिल्ली जैसे अनेक शहरों के विद्यालयों में शिक्षिकाओं के पदों पर नियक्तिु मिलने लगी।
बी एड की प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ शालिनी रस्तोगी ने बताया कि लखनऊ में सीएमएस स्कूल में शिवानी पॉल, जेएम इंटरनेशनल स्कूल द्वारिका में अदिति बडोला, जवाहर नवोदय में प्रियंका शुक्ला, इलाहाबाद शहर के यनिूनिटी पब्लिक स्कूल, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर, वशिष्ठ वात्सल्य, पाम एकेडमी, ब्लूबेल, आर जेजेस्कूल, महर्षि सांकृत्यायन स्कूल, शिवालिक स्कूल एवं अन्य अनेकों विद्यालयों में नियक्ति पाकर छात्राओं की प्रसन्नता
रुक नहीं रही है। आज 2 अगस्त को इन सभी शिक्षिकाओं का महाविद्यालय में अभिनदंन किया गया। एस एस खन्ना महाविद्यालय ने एक बार फिर उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता का नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
यहां गणुवत्तापरक शिक्षा और आधनिुनिक तकनीकी, प्रशिक्षण का ऐसा सगंम देखने को मिलता है जिसके कारण प्रशिक्षित छात्राध्यापिकाओं ने शैक्षणिक जगत में भी गहरी छाप बना ली है।
₹10,000/ से लेकर ₹ 50000/ तक के वेतन पर नियक्ति पाकर ये फ्रेशर छात्राध्यापिकाएं अति संतुष्ट है। बी एड समन्वयक डॉ सौम्या कृष्ण ने इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए नित नए कीर्तिमान गढ़कर अपने कल को और सदृुढ़ बनाने की अपेक्षा की ।
यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सरंक्षक सेवानिवृत न्यायमर्ति श्री अरूण टंडन, प्राचार्या प्रो लालिमा सिहं , IQAC समन्वयक प्रो. मजंरी शुक्ला , महाविद्यालय की प्लेसमेंट समन्वयक डॉ विनीता मिश्रा व अन्य सभी शिक्षकों की मौजदूगी मेंसम्पन्न हुआ।
The Academics News.
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/tcnthecampusnews पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं