स्वयंसेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान
आज दिनांक 12/02/2025 को किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मथुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में 07 दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिन मां सरस्वती वंदना एवं एनएसएस लक्ष्य गीत के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया।
साथ ही एक भव्य रैली सड़क सुरक्षा पर कैंप स्थल से नई बस्ती में जागरूकता करते हुए, गुरु नानक नगर होकर पौराणिक कुंड शिवताल पर पहुंची यहां पर स्वयंसेवकों ने पूरे तन्मेयता से श्रमदान करते हुए पूरे शिवपाल के घाटों को साफ एवं स्वच्छ करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ नवीन अग्रवाल ने सड़क सुरक्षा पर गगन भेदी नारे लगवाए और कार्यक्रम अधिकारी डॉ अशोक कुमार कौशिक ने साफ सफाई का जीवन में महत्व बताते हुए मथुरा को स्मार्ट सिटी बनाए जाने का संकल्प लिया।
शिविर में स्वयं सेवकों के साथ एनएसएस सहायक प्रवेश शर्मा उपस्थित रहे।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं