स्वच्छता जागरूकता रैली आयोजित
आज दिनांक 12.2.2025 को जव्वाद अली शाह इमामबाड़ा गर्ल्स पीजी कॉलेज में सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस का प्रारंभ स्वयं सेविकाओं के शारीरिक व्यायाम से प्रारंभ हुआ उसके बाद स्वयंसेविकाओं के द्वारा" स्वच्छता जागरूकता" रैली निकाली गई रैली को महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉक्टर हुमा हाशमी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्वयं सेविकाओं ने लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न करने, कूड़ा न फैलाने और अपने आसपास साफ सफाई रखने की सलाह दी और "स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत" का संदेश दिया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर अलका सिंह और उनकी सहयोगी तहरीम सिद्दीकी के नेतृत्व में संपन्न हुआ
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं