ब्रेकिंग न्यूज़

आर. बी. डी. महिला महाविद्यालय के भूगोल विभाग के द्वारा छ: दिवसीय एड ऑन कोर्स का शुभारंभ

The Academics News. 
दिनांक 13/02/2025 को रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय बिजनौर एवं वर्धमान कॉलेज, बिजनौर के संयुक्त तत्वावधान में 'एक्सप्लोरिंग ग्लोबल रीजन्स फिजिकल एंड ह्यूमन डाइमेंशंस' विषयक छ: दिवसीय एड ऑन कोर्स का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम मुख्य वक्ता वर्धमान कॉलेज, बिजनौर के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो०(डॉ०) ए० के० एस० राणा, प्राचार्या प्रो० पारुल त्यागी, समन्वयक कु० ऋतु सैनी, सह समन्वयक डॉ० शताक्षी, आई क्यू ए सी कॉर्डिनेटर प्रो० मंजू, समाजशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ० मंजू चौधरी,
के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। 
     तत्पश्चात प्राचार्या प्रो० पारुल त्यागी ने स्वागत वक्तव्य प्रस्तुत किया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भूगोल एक ऐसा विषय है जो हमें जीवंतता से जोड़ता है। भूगोल एकमात्र ऐसा विषय है जो विश्व और उसकी कार्यप्रणाली के बारे में व्यापक दृष्टिकोण प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि एड ऑन कोर्स के माध्यम से छात्राओं को अत्यधिक लाभ होगा। उन्हें विषय पर मजबूत पकड़ बनाने में सहायता मिलेगी। 
        इसके बाद एड ऑन कोर्स की समन्वयक कु० ऋतु सैनी ने विषय की महत्ता को संक्षेप में बताया। उन्होंने बताया कि छ: दिवसीय कोर्स के बाद छात्राएं स्थान एवं क्षेत्र जैसी भूगोल की मूलभूत भौगोलिक अवधारणाओं से परिचित होंगी जो वैश्विक संदर्भ में विश्व क्षेत्रों की जटिलता को समझने में मदद करेगा।
        इसके बाद मुख्य वक्ता प्रो०(डॉ०) ए० के० एस० राणा ने अपने वक्तव्य में प्रदेशों के प्रकार, महाद्वीप, महासागर को संक्षेप में तथा यूरोप महाद्वीप के उच्चावच, अपवाह तंत्र, प्राकृतिक वनस्पति,जलवायु तथा संस्कृति आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से यूरोप की अवस्थिति दर्शाने के साथ ही छात्राओं से संवाद स्थापित करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
        कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता ने छात्राओं को मानचित्र भरने का अभ्यास करवाया। अंत में कार्यक्रम की समन्वयक कु० ऋतु सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में डॉ० दीपा, डॉ० आस्था, श्रीमती अनु रानी, डॉ० अपर्णा, श्रीमती ज्योति कर्णवाल, श्रीमती चारु सारस्वत, कु० साक्षी, कु० सरफराज, कु० सीमाब, श्रीमती इंदु शर्मा आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य विभागों की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। 
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं