तीसरे एकदिवसीय शिविर में स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान
आज दिनांक 12.2.2025 को गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला पीजी कॉलेज में अंबारी में राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाइयों के तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य जी की व कार्यक्रम अधिकारियों की उपस्थिति में स्वयंसेविकाओं ने क्रीडा स्थल पर श्रमदान किया। इस दौरान स्वयंसेविकाओं ने फावड़ा,हसिया, कुदाल लेकर उत्साह पूर्वक क्रीडा स्थल पर साफ सफाई किया। स्वयंसेविओं ने यह कार्य विभिन्न समूहों में बाटकर किया।
कार्य स्थल पर प्राचार्य महोदय ने स्वयंसेविकाओं को मिलजुल कर कार्य करने के लिए उत्साहित किया ,साथ ही साथ बताया की समूह में किसी कार्य को करने से किस प्रकार बड़े से बड़े कार्य को बड़ी आसानी से किया जा सकता है। स्वयंसेविकाओं ने इस अवसर पर कबड्डी खो खो आदि खेल भी खेलें ।
इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा। स्वयंसेविकाओं को मिष्ठान वितरित करके तृतीय एकदिवसीय शिविर का समापन किया गया ।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं