ब्रेकिंग न्यूज़

छ: दिवसीय एड ऑन कोर्स के तृतीय दिन छात्राओं ने किया 'अफ्रीका महाद्वीप' का अध्ययन

The Academics News. 
दिनांक 15/02/2025 को रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय बिजनौर एवं वर्धमान कॉलेज, बिजनौर के संयुक्त तत्वावधान में 'एक्सप्लोरिंग ग्लोबल रीजन्स फिजिकल एंड ह्यूमन डाइमेंशंस' विषयक छ: दिवसीय एड ऑन कोर्स के तृतीय दिन का शुभारंभ हुआ। सर्वप्रथम मुख्य वक्ता वर्धमान कॉलेज बिजनौर के भूगोल विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ० मोहम्मद साबिर प्राचार्या प्रो० पारुल त्यागी, समन्वयक कु० ऋतु सैनी एवं अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ० दीपा के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों का स्वागत पौधा भेंट कर किया गया। 
        तत्पश्चात प्राचार्या प्रो० पारुल त्यागी ने छात्राओं को संबोधित किया एवं पिछले तीन दिनों में छात्राओं के सुंदर प्रदर्शन एवं उत्साह की सराहना की। इसके बाद मुख्य वक्ता ने पीपीटी के माध्यम से अफ्रीका महाद्वीप की भौतिक एवं राजनीतिक विशेषताओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इसी के साथ उन्होंने अफ्रीका के इतिहास एवं अविकसित होने के कारणों पर भी प्रकाश डाला। 
        कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता ने छात्राओं को मानचित्र भरने का अभ्यास करवाया। अंत में कार्यक्रम की समन्वयक कु० ऋतु सैनी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में डॉ० दीपा, श्रीमती अनु रानी, डॉ० अपर्णा, श्रीमती ज्योति कर्णवाल, श्रीमती चारु सारस्वत, कु० साक्षी, कु० सरफराज, कु० सीमाब, श्रीमती इंदु शर्मा आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य विभागों की शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। 
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं