ब्रेकिंग न्यूज़

NSS सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ, स्वयंसेवकों ने की सफाई

The Academics News. 
दिनांक 14 फरवरी 2025 को रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई कि स्वयं सेविकाओं के द्वारा कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही की उपस्थिति में माय भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता हेतु युवा विषय वस्तु को ध्यान में रखते हुए तैमूरपुर गांव के पंचायत घर में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया जिसे महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) पारुल त्यागी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
 स्वयं सेविकाओं तथा कार्यक्रम अधिकारी ने तैमूरपुर गांव में पहुंचकर पंचायत घर में सर्वप्रथम साफ सफाई अभियान चलाया। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वयं सेविकाओं के द्वारा विद्या की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना की स्थापना, उद्देश्य तथा मोटो से अवगत करते हुए बताया कि यह योजना भारत सरकार की युवा मामलों और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसे औपचारिक रूप से 24 सितंबर 1969 को शुरू किया गया था। राष्ट्रीय सेवा योजना का एकमात्र उद्देश्य छात्र तथा छात्राओं को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है।
 उन्होंने स्वयं सेविकाओं को बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य नोट मी बट यू है। इसके बाद उन्होंने स्वयंसेविकाओं को सात दिवसीय विशेष शिविर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा से भी अवगत कराया। इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सेविकाओं को माय भारत पोर्टल के महत्व के बारे में बताते हुए उनका माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन भी कराया गया।
 माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात स्वयंसेविकाओं ने शिविर में खाना भी तैयार किया जिसे कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सेविकाओं ने बहुत ही चाव से ग्रहण किया। 
कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ० किश्वर जैदी तथा श्रीमती स्वाति चौधरी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयं सेविकाओं अंजलि, शहजादी, ईशा, शिखा, मंतशा, शहरीन, निशा, संघ प्रिया, वंशिका, सोनम इत्यादि ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं