स्वयंसेवकों को साइबर अपराध के बचने के बताए उपाय
दिनांक 15 फरवरी 2025 को रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई की स्वयंसेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) पारुल त्यागी के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही की उपस्थिति में माय भारत के लिए युवा एवं डिजिटल साक्षरता हेतु युवा विषय वस्तु को ध्यान में रखते हुए साइबर सुरक्षा विषय पर बिजनौर के तैमूरपुर गांव के पंचायत घर में सात दिवसीय विशेष शिविर के द्वितीय दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया गया।
तत्पश्चात कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आमंत्रित थाना कोतवाली बिजनौर से हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत कंचन चौधरी तथा कांस्टेबल दीप्ति शर्मा का प्रथम इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही के द्वारा पौधा प्रदान करके स्वागत किया गया। हेड कांस्टेबल कंचन चौधरी ने स्वयंसेविकाओं के मध्य साइबर सुरक्षा विषय पर विचार व्यक्त करते हुए उनका ज्ञानवर्धन किया।
उन्होंने स्वयं सेविकाओं को आत्मरक्षा तथा साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताएं। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को बताया की विभिन्न प्रकार के अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, साइबर क्राइम, आपातकालीन स्थिति इत्यादि उत्पन्न होने पर निवारण हेतु विभिन्न प्रकार के हेल्पलाइन नंबर के बारे में हमें पता होना चाहिए। उन्होंने स्वयं सेविकाओं को घरेलू हिंसा से पीड़ित होने पर हेल्पलाइन नंबर 1091, साइबर क्राइम से पीड़ित होने पर हेल्पलाइन नंबर 1930, वूमेन पावर लाइन नंबर 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, एंबुलेंस सेवा 102, आपातकालीन सेवा 108 इत्यादि के बारे में बताया।
इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वयंसेविकाओं को हैकर से बचने के लिए बताया कि वह यदि अपने मोबाइल में टू स्टेप वेरीफिकेशन लगाती हैं तो ऐसा करने से कोई भी उनके व्हाट्सएप का दुरुपयोग नहीं कर सकता। साथ ही उन्होंने स्वयं सेविकाओं के मोबाइल में टू स्टेप वेरीफिकेशन करना भी सिखाया। वहीं दूसरी ओर कांस्टेबल दीप्ति शर्मा ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व के प्रति जागरुक करते हुए बताया कि उन्हें एन.एस.एस. का लक्ष्य गीत, एन. एस. एस. में बजाई जाने वाली ताली, एन.एस.एस. के एक दिवसीय तथा सात दिवसीय विशेष शिविर का महत्व तथा एन. एस. एस. का उनके चरित्र निर्माण में महत्व इत्यादि के प्रति जागरूक किया।
तत्पश्चात स्वयंसेविकाओं के द्वारा शिविर में भोजन तैयार किया गया तथा सभी के द्वारा तैयार भोजन ग्रहण किया गया। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में स्वयंसेविकाओं के द्वारा गांव में रैली निकाली निकल गई जिसके माध्यम से उन्होंने ग्रामीण महिलाओं तथा बच्चों को साइबर क्राइम से बचने के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया। ग्रामीण महिलाओं तथा बच्चों ने उनकी बातों को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुना। सभी स्वयंसेविकाओं ने साइबर सुरक्षा के प्रति अपने आसपास रहने वाली छात्र-छात्राओं तथा अन्य युवाओं को भी जागरूक करने की बात कही।
कार्यक्रम में द्वितीय इकाई कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती स्वाति चौधरी का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सेविकाओं शहजादी, अंजलि, खुशी, मंतशा, ईशा, शहरीन, शाजिया, संगीता, संघ प्रिया, रोशन नाज, अलीना, अलसबा इत्यादि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं