ब्रेकिंग न्यूज़

महाकुंभ में स्वयंसेवकों ने खोया पाया कार्यक्रम का किया संचालन

The Academics News, प्रयागराज। 
महाकुम्भ (13 जनवरी से 26 फरवरी, 2025) में राष्ट्रीय सेवा योजना ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रयागराज के स्वयंसेवकों द्वारा नोडल अधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार मिश्र के नेतृत्व में आज 4 फरवरी 2025 दिन मंगलवार को अचला सप्तमी स्नान पर्व पर स्वयंसेवकों द्वारा सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 22 तक विविध स्नान घाट, यातायात मार्गो पर संगम क्षेत्र के आसपास से लेकर नैनी,झूॅसी और फाफामऊ महाकुंभ क्षेत्र में यातायात नियंत्रण, खोया पाया केंद्र पर लोगों का सहयोग, आपदा से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एवं जागरूकता तथा साइबर फ्रॉड से बचाव हेतु लोगों को हेल्पलाइन नंबर एवं आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। 
इस अवसर पर महाकुंभ क्षेत्र में आए हुए श्रद्धालुओ, स्नानार्थियों, दर्शनार्थियों, पर्यटकों एवं आगंतुकों हेतु जिला प्रशासन के साथ सहयोग करते हुए अपनी भूमिका का सम्यक रूप से निर्वहन किया गया। उपरोक्त सभी कार्यों में महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ शैलेश कुमार यादव, डॉ रेफ़ाक अहमद एवं डॉ आलोक कुमार मिश्र द्वारा स्वयंसेवकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करते हुए एनएसएस के ध्येय वाक्य (*मैं नहीं आप*) व्यावहारिकता प्रदान की गई।
 आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं