ब्रेकिंग न्यूज़

विशेष शिविर का हुआ औचक निरीक्षण

The Academics News. 
आज दिनांक 14 -2- 2025 को जव्वाद अली शाह इमामबाड़ा गर्ल्स पीजी कॉलेज के विशेष शिविर के पंचम दिवस शिविर का औचक निरीक्षण एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सत्यपाल सिंह की टीम के द्वारा हुआ। 
मौके पर सभी स्वयंसेविकाओं को उपस्थित देख और शिविर का संचालन सुचारू रूप से होता देख निरीक्षण दल अत्यंत सन्तुष्ट हुआ। निरीक्षण दल के समन्वयक ने स्वयंसेविकाओं का उत्साह वर्धन किया और उन्हें ऐसे लगन से कार्य करने के लिए शाबाशी दी तथा कार्यक्रम अधिकारी डा अलका सिंह और उनकी सहयोगी तहरीम सिद्दीकी से शिविर में चल रहे प्रतिदिन के कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की तथा उसे और बेहतर करने के सुझाव भी दिए।
निरीक्षण दल शिविर संचालन के कार्यों से सन्तुष्ट होकर वापस लौट गया।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं