बच्चों के बीच हुआ किताब कॉपी का वितरण
आज दिनांक 13-2 2025 को जव्वाद अली शाह इमामबाड़ा गर्ल्स पीजी कॉलेज गोरखपुर मैं राष्ट्रीय सेवा योजना के "झलकारी बाई "इकाई के अंतर्गत सप्त दिवसीय विशेष शिविर के चतुर्थ दिवस का प्रारंभ स्वयं सेविकाओं के शारीरिक अभ्यास से हुआ उसके बाद स्वयंसेविकाओं ने जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर उन्हें काफी -किताब ,पेंसिल- रबर आदि वितरित किया और उन्हें शिक्षा के महत्व से अवगत कराया और पढ़ लिखकर एक अच्छा नागरिक कैसे बना जाता है उसके गुण सिखाया।
द्वितीय सत्र में स्वच्छता अभियान के तहत आस-पास साफ-सफाई कराई गई। संपूर्ण कार्यक्रम डॉक्टर अलका सिंह और तहरीम सिद्दीकी के नेतृत्व में संपन्न हुआ
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं