ब्रेकिंग न्यूज़

जागरूक मतदाता लोकतंत्र की मजबूती: कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय

The Academics News, झांसी।   
राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वीप बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने मनाया मतदाता दिवस

राष्ट्रीय सेवा योजना और स्वीप बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आज मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को मतदान में हिस्सा लेने की शपथ दिलाई गई।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. मुकेश पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदाताओं को जागरूक होना आवश्यक है। देश के लिए स्थाई और विकास के मार्ग पर ले जाने वाले जन प्रतिनिधियों का चुनाव करना चाहिए जिससे भारत एक विकसित राष्ट्र बन सके। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुरुआत 25 जनवरी 2011 को हुई थी। भारत सरकार ने इसे चुनाव आयोग के गठन की 61वीं वर्षगांठ के मौके पर मनाने का निर्णय लिया था। इस दिन का उद्देश्य अधिक से अधिक नागरिकों को चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूक करना था। तब से हर साल इस दिन को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
इस अवसर पर स्वीप समन्वयक डॉ. प्रशांत मिश्र ने बताया कि यह दिवस लोकतंत्र की मजबूती और नागरिकों की चुनावी प्रक्रिया में भागीदारी को बढ़ाने के लिए मनाया जाता है. इस दिन लोगों को यह याद दिलाया जाता है कि वोट देना उनका अधिकार और कर्तव्य है. चुनाव में भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होता है और बेहतर सरकार बनती है. साथ ही यह दिवस मतदाता सूची में नाम जोड़ने के प्रति जागरूकता भी फैलाता है.
राष्ट्रीय सेवा योजना की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्वेता पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को मनाया जाता है. इसे हर साल मनाने का उद्देश्य मतदाता जागरूकता फैलाना और चुनाव में नागरिकों की भागीदारी बढ़ाना है. इस दिन को भारत में चुनाव आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त की गई थी. इस दिन नागरिकों को मतदान के अधिकार और कर्तव्यों के बारे में बताया जाता है.
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के पूर्व समन्वयक प्रो. मुन्ना तिवारी, कुलानुशासक प्रो . आर. के. सैनी, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्रीहरि त्रिपाठी, डॉ. अमित तिवारी एवं स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं