धूमधाम से मनाया गया मतदाता दिवस 2025
The Academics News, झाँसी.
15वीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिसकी थीम ’’वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेगें हम’’ बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झाँसी में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो0 टी0 के0 शर्मा ने महाविद्यालय के समस्त शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं को मतदान की शपथ दिलायी एवं अवगत कराया कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में आपका मतदान चुने हुए प्रतिनिधियों को उनके कार्याें के प्रति जबावदेह मनाता है। यह नागरिक सहभागिता एवं सामुहिक निर्णय लेने के साथ सामाजिक एकता को बढ़ावा देता है तथा मतदान के माध्यम से आप देश की नीतियों को आकार देते है और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनते है।
अतः देश के सभी वयस्क नागरिकों को मताधिकार को प्रयोग करना चाहिए। महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से महाविद्यालय के एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा विक्रेताओं, सार्वजनिक वाहन चालकों और पथिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक किया। रैली का संचालन डाॅ0 आनंद प्रकाश सिंह एवं डाॅ0 मानवेंद्र सिंह सेंगर एवं इसके समापन पर आभार डाॅ0 सिप्पी दासानी ने किया।
इस अवसर पर प्रो0 योगेश पाण्डेय, प्रो0 डी.डी.गुप्ता, प्रो0 मुकेश श्रीवास्तव, प्रो0 अनिल कुमार, प्रो0 के.एम.अग्रवाल, डाॅ0 विजय कुमार यादव, डाॅ0 सर्वेश नारायन, डाॅ0 अनिल कुमार वाजपेयी, डाॅ0 विनोद चंद्र द्विवेदी, डाॅ0 वेद प्रकाश शुक्ला, डाॅ0 शिवम वाजपेयी, डाॅ0 राजेश तोमर, डाॅ0 सुनील भाटिया आदि उपस्थित रहे।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं