मुक्त विश्वविद्यालय में नए सत्र का नामांकन प्रक्रिया शुरू
The Academics News, झांसी। उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज ने सत्र जनवरी 2025 की प्रवेश प्रक्रिया बुधवार दिनांक 08 जनवरी 2025 से शुरू कर दिया है। माननीय कुलपति प्रो० सत्यकाम जी ने सत्र जनवरी 2025 के प्रवेश विवरणिका का विमोचन करके सभी 12 क्षेत्रीय केन्द्रों में प्रवेश का आगाज किया।
डाॅ० पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा समन्वयक झाँसी ने जानकारी दी कि इस बार सर्टिफिेकेट इन कुम्भ स्ट्डीज के नाम से एक नया पाठ्यक्रम शुरू किया गया है। इस पाठ्यक्रम को करने के बाद शिक्षार्थी कुम्भ की सनातन परंपराओं को समझ सकेगा। सत्र जनवरी 2025 से विश्वविद्यालय ने 8 स्नातक कार्यक्रमों,23 परास्नातक कार्यक्रमों , 22 डिप्लोमा कार्यक्रमों , 10 जागरूकता कार्यक्रमों, 48 प्रमाण पत्र कार्यक्रमों को प्रारम्भ किया गया है। सभी पाठ्यक्रम एन०ई०पी०-2020 के अनुरूप होगें। क्षेत्रीय समन्वयक ने क्षेत्रीय केन्द्र झाँसी के अंतर्गत आने वाले जनपदों बांदा, महोबा, झाँसी, ललितपुर और जालौन के 52 अध्ययन केन्द्रों शिक्षार्थी प्रवेश ले सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं