महाराज डॉ विभूति नारायण सिंह का योगदान अविस्मरणीय : प्रो प्रेम नारायण सिंह
माघ मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी का त्योहार बेहद उत्साह और उमंग के साथ महाराज बलवन्त सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गंगापुर, वाराणसी में मनाया गया। आज के समारोह को महाविद्यालय संस्थापक स्मृति प्रेरणा दिवस के रूप में मनाता है।
आज उपाधि वितरण का कार्यक्रम और महाराज (डॉ) विभूति नारायण सिंह स्मृति व्याख्यानमाला के द्वितीय व्याख्यान का आयोजन भी किया गया।
मुख्य अतिथि प्रो. प्रेम नारायण सिंह,निदेशक, अन्तर विश्वविद्यालय अध्यापक शिक्षक केंद्र, बी.एच.यू., प्रबंध समिति के सदस्य श्री दीपेश चंद्र चौधरी और प्राचार्य प्रो. पुरुषोत्तम सिंह ने माँ सरस्वती व संस्थापक महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मुख्य अतिथि ने संस्थापक महाराज के जीवन कृतित्व पर कई प्रेरणास्रोत प्रसंगों को सभी के समक्ष रखा और उनके आचरण, व्यवहार, आत्मानुशासन, संयम को आत्मसात् करने के लिये प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि संस्थापक महाराज एक तपस्वी थे, राजकीय वैभव एवं राजकीय परिवेश में रहने पर भी उन्होंने तपस्वी का जीवन जिया और नारी शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और अध्यक्ष का स्वागत प्राचार्य ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी अतिथि का स्वागत माल्यार्पण करके किया।
व्याख्यान के बाद विश्वविद्यालीय परीक्षा 2024 में महाविद्यालय के सर्वोच्च अंक प्राप्तकर्ता छात्र एवं छात्रा को मेडल, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व डिग्री मुख्य अतिथि, अध्यक्ष तथा प्राचार्य द्वारा दी गई। स्वागत उद्बोधन और स्नातकों को उपदेश प्राचार्य द्वारा दिया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री दीपेश चंद्र चौधरी ने महाराज काशीराज के योगदान पर प्रकाश डाला।
महाविद्यालय में बी ए, बी सी ए, एल एल बी, और परास्नातक के छात्रों को भी डिग्री प्रदान की गई। कार्यक्रम में मंगलाचरण व संचालन डॉ. अभिषेक अग्निहोत्री ने किया। सरस्वती बन्दना डॉ. अंजना तथा विषय प्रवर्तन प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार सिंह ने किया । सरस्वती गीत व स्वागत गीत महाविद्यालय की छात्रा प्रतिभा द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रो० आलोक कुमार कश्यप ने दिया। आज के समारोह में महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए। कार्यक्रम का समापन सामूहिक राष्ट्रगान तथा मिष्ठान्न वितरण करके किया गया। आज के समारोह में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण, छात्र एवं छात्राएं व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं