स्वयंसेवकों ने निकाली सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली
The Academics News, बिजनौर.
दिनांक 21 जनवरी 2025 को रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर की प्रथम तथा द्वितीय इकाई की स्वयं सेविकाओं के द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) पारुल त्यागी जी के निर्देशन में तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही तथा श्रीमती स्वाति चौधरी की उपस्थिति में दिनांक 17 जनवरी से 23 जनवरी 2025 तक प्रस्तावित सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए एक जन जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में स्वयंसेविकाओं के द्वारा सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा, यातायात के नियमों को अपनाओ जीवन अपना सुरक्षित पाओ, सेफ्टी के साथ लापरवाही जैसे आगे कुआं पीछे खाई, सुरक्षा नियमों से करो प्यार बचाओ अपना घर परिवार इत्यादि विभिन्न प्रकार के नारे लगाए गए।
रैली के माध्यम से स्वयं सेविकाओं ने यह संदेश दिया कि यदि हम सड़क पर यातायात के नियमों का पालन करते हुए दूपहिया तथा चार पहिया वाहन चलाते हैं तो ऐसे में न केवल हम स्वयं को बल्कि दूसरों को भी विभिन्न प्रकार की सड़क दुर्घटनाओं से बचाते हैं।
स्वयंसेविकाओं ने जन जागरूकता रैली के माध्यम से यह भी बताया कि सड़क पर वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, नशे में वाहन न चलाएं, तीव्र गति से वाहन न चलाएं, दूपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें तथा गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं इत्यादि।
कार्यक्रम में स्वयंसेविकाओं जैसे अंजली, शहजादी, शिखा, वंशिका रानी, नजराना, नाइस फ्लावर, खुशी, शहरीन, अलिना, संगप्रिया, रोशन नाज इत्यादि ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क पर वाहन चलने वाले विभिन्न आयु वर्ग को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करते हुए सड़क सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना था।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एप चैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं