राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
The Academics News, बिजनौर ।
दिनांक 22 जनवरी 2025 को रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर के गृह विज्ञान विभाग द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) पारुल त्यागी जी के निर्देशन में तथा गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा श्रीमती शिखा मालवीय की उपस्थिति में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया। महाविद्यालय के विभिन्न विभागों की छात्राओं ने पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया तथा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए रोग के कारण, लक्षण तथा उपचार पर आधारित पोस्टर तैयार किए।
गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा ने छात्राओं को क्षय रोग के कारण तथा निवारण के प्रति जागरूक किया। गृह विज्ञान विभाग की सहायक आचार्या डॉ० मीनू सिरोही ने छात्राओं को अपने खान-पान में पौष्टिक आहार को सम्मिलित करने के लिए प्रेरित किया। वहीं दूसरी और प्रवक्ता स्वाति चौधरी ने छात्राओं को साफ सफाई के प्रति जागरुक किया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को क्षय रोग के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में छात्राओं ईशा, मनतशा, नजराना, अलीना, खुशी, अंशुल कश्यप, निक्की, शिवानी, मीनाक्षी, मनीषा, अलसबा, अल्फिशा, स्नेहा सिंह, अफसा, मरियम इत्यादि ने भाग लिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्राओं ने प्रण लिया कि वह अपने परिवार के सदस्यों तथा अपने आसपास रहने वाली महिलाओं, पुरुषों तथा युवा वर्ग को भी क्षय रोग के कारण तथा निवारण के प्रति जागरूक करेंगी।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....
कोई टिप्पणी नहीं