ब्रेकिंग न्यूज़

स्पेशल पुलिस एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम द्वितीय चरण के प्रगति की हुई समीक्षा

The Academics News, बिजनौर । 

दिनांक 24 जनवरी 2025 को पुलिस लाइन सभागार बिजनौर में स्पेशल पुलिस एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम द्वितीय चरण (स्पेल फेज 2.0) की प्रगति की समीक्षा हेतु पुलिस महानिदेशक नियम एवं ग्रंथ उत्तर प्रदेश श्री आशीष गुप्ता द्वारा जनपद बिजनौर का भ्रमण कर 1 घंटे की समीक्षा बैठक करके कार्यक्रम के द्वितीय चरण की प्रगति की समीक्षा की गई। 
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, जनपदीय नोडल पुलिस अधिकारी, एन० एस० एस० के जनपदीय कार्यक्रम अधिकारी, संबंधित थानों के अपर पुलिस अधीक्षक, संबंधित थानों के क्षेत्राधिकारी, संबंधित थानों के प्रभारी निरीक्षक, थाना स्तरीय नोडल अधिकारी एवं प्रशिक्षक स्पेल कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों तथा स्वयं सेविकाओं इत्यादि को आमंत्रित किया गया। 
स्पेल कार्यक्रम द्वितीय चरण के संबंध में कार्यक्रम की समीक्षा, परिचय, रूपरेखा एवं थानो पर उनके कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले स्वयंसेवकों तथा स्वयं सेविकाओं की सूची एवं आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने के विषय में चर्चा की गई। कार्यक्रम में रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय, बिजनौर की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम तथा द्वितीय इकाई की स्वयं सेविकाओं ईशा परवीन, उज़ैफा, शहजादी, अंजलि, तेजस्विनी, निशु, शिखा, मंतशा, नजराना, मानवी गौतम, उपासना, नाइस फ्लावर, राशिका वर्मा, सुहाना ने महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो० (डॉ०) पारुल त्यागी जी के निर्देशन में तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ० मीनू सिरोही तथा श्रीमती स्वाति चौधरी की उपस्थिति में भाग लिया। 
कार्यक्रम का उद्देश्य स्वयं सेवको तथा स्वयं सेविकाओं को पुलिस विभाग की कार्यशैली, उन्हें संवेदनशील बनाने, तनाव प्रबंधन, साइबर क्राइम से बचना, पुलिस के प्रति विश्वास, पुलिस की कार्य करने की प्रक्रिया तथा शैली, अपने अधिकारों के बारे में जानना, कौशल विकास, पुलिस तथा छात्र - छात्राओं के बीच समन्वय इत्यादि को बढ़ावा देने के लिए 30 दिवसीय स्पेशल पुलिस एक्सपीरियंशियल लर्निंग प्रोग्राम के बारे में अवगत कराना था।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं