ब्रेकिंग न्यूज़

पंद्रहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया

The Academics News, राठ।

आज आज दिनांक 25 जनवरी 2025 को प्रातः 11:00 बजे उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप ब्रह्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय राठ में पंद्रहवां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकों सहित विभिन्न संकाय के छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुरेंद्र सिंह जी ने छात्र छात्राओं को मतदान के महत्व से अवगत करते हुए इस हेतु प्रोत्साहित किया।
 इसी क्रम में डॉ दशरथ सिंह जी ने युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया के संबंध में जागरूक किया। डॉ विजय प्रताप गौतम ने राष्ट्र के विकास में मतदान के महत्व को रेखांकित किया तथा डॉ अनुराग दुबे ने अपने वक्तव्य से युवाओं को मतदान हेतु प्रेरित किया। 
इस अवसर पर डॉ आर बी शर्मा, डॉ अंकित सैनी, डॉ शीला सिंह, तथा डॉ कमलेश राजपूत सहित महाविद्यालय के विभिन्न प्राध्यापकगण उपस्थित थे। राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में आयोजित गोष्टी में कुमारी प्रियांशी रंजन, साबिक जहेरा जैदी व रोशन कुशवाहा आदि विद्यार्थियों ने समुचित मतदान के लाभ व उद्देश्य पर प्रकाश डाला।
 कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी को मतदाता शपथ दिलवाई। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ ऋषि कुमार शर्मा ने किया।
आप नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्स एपचैनल https://whatsapp.com/channel/0029Va9lcjC3LdQamEa9mF0f या टेलीग्राम चैनल https://t.me/+-4PliPLFetkzOWE9 पर जुड़ सकते हैं....

कोई टिप्पणी नहीं